नोएडा के सेक्टर 63 में एक आईटी कंपनी में एसी ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा सेक्टर 63 के प्लॉट नंबर एच 111 पर स्थित आईटी कंपनी में आग लग गई।
पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान
H-111 sec 63 आई टी कंपनी में आग की सूचना पर 03 फायर टेंडर की मदद से प्रथम तल पर लगी आग को कंट्रोल करते हुए बेसमेंट, ग्राउंड व द्वितीय तल को सुरक्षित बचा लिया गया एवं द्वितीय तल पर फसे हुए दो व्यक्तियों को फायर सर्विस द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।@fireserviceup pic.twitter.com/eqLPazsJyz
— GAUTAM BUDDHA NAGAR FIRE AND EMERGENCY SERVICE (@cfonoida) May 31, 2024
देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया। बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गर्मी की वजह से एसी फटने का कारण बताया जा रहा है।
पढ़ें :- शशि थरूर, बोले-बांग्लादेश में हावी भीड़तंत्र भारत के लिए गंभीर चिंता, यह प्रेस की स्वतंत्रता पर नहीं बल्कि देश के बहुलतावाद पर सीधा हमला है...
नोएडा सेक्टर-63 में एक IT कंपनी की बिल्डिंग में विंडो AC ब्लास्ट होने से आग लगी। सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया, आग बुझाई गई।
गर्मी बहुत है और माहौल भी खराब है बच के रहे!pic.twitter.com/n8vt6bRGV0— Dr. Arunesh Kumar Yadav (डॉ अरुणेश यादव) (@YadavArunesh) June 1, 2024