नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) के नए मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 श्रद्धालुओं की मौत की भी खबर सामने आई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कुछ लोग घायल हुए हैं, साथ ही कई के फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल से सामने आए शुरुआती वीडियो में दिख रहा है कि रास्ते में काफी मलबा गिरा हुआ।
पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू
Video : वैष्णो देवी यात्रा पैदल मार्ग पर बड़ी लैंडस्लाइड से कई लोग फंसे, 3 श्रद्धालुओं के मौत की खबर#VaishnoDevi #JammuKashmir #Katra #LANDSLIDE #landslide pic.twitter.com/vZHViCbVgX
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 2, 2024
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और एक महिला सहित तीन घायल तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग (Shri Mata Vaishno Devi Bhawan Marg) पर पंछी हेलीपैड के पास आज भूस्खलन हो गया। इस हादसे में तीनों श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं कुछ श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। इस हादसे के तुरंत बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है। अभी भी कई तीर्थयात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बता दें कि पिछले दो दिन वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Shrine Board) में भारी बारिश हुई थी, जिसे भूस्खलन की वजह माना जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो मौसम खराब होने की वजह से भूस्खलन हुआ है। लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से यह भूस्खलन हुआ है । हिमकोट में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
पहाड़ से गिरे पत्थर
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की एक टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रैक पर गिरे मलबे को देखा जा सकता है। बोर्ड ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन ट्रैक (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Track) पर पहाड़ से पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है।