Mouni Roy Video: इन दिनों मॉनी रॉय (mouni roy) का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जो इंटीमेट सीन का है। शादीशुदा मॉनी इस क्लिप में अपने पति नहीं बल्कि किसी और एक्टर संग नजर आ रही हैं। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाकर रख दिया है। लोग शादीशुदा मॉनी रॉय (married mouni roy) के इस क्लिप के सामने आने के बाद उन्हें लेकर काफी रिएक्शन दे रहे हैं। चलिये जानते हैं किस एक्टर संग मॉनी का ये इंटीमेट सीन लीक हुआ है।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
दरअसल, मॉनी रॉय जल्द ही वेब सीरीज शोटाइम में नजर आने वाली हैं। इसी वेब सीरीज का एक सीन है, जिसने इंटरनेट पर तबाही मचाकर रख दी है। मगर इस इंटीमेट सीन के वायरल होने के बाद फैंस काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। ये सीन किसी और एक्टर नहीं बल्कि रोमांस किंग इमरान हाशमी के साथ का है, जो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
Emraan Hashmi is back with the kiss
#Showtime streaming this friday, 8th march only on Disney+ Hotstar @emraanhashmi #EmraanHashmi #RajeevKhandelwal #ShriyaSaran #MouniRoy #MahimaMakwana #Dharmatic #KaranJohar #MihirDesai #SonyMusicIndia #bollywood pic.twitter.com/X59fGDhOVA — Emraan (@page_emraan) March 4, 2024
पढ़ें :- Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर बोले इम्तियाज अली, कहा- कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसे...
क्लिप में मॉनी रॉय को इमरान हाशमी पैशनेट होकर किस कर रहे हैं। क्लिप में मॉनी और इमरान एक दूसरे के करीब आते हैं और फिर एक्टर उन्हें पकड़कर किस करने लगते हैं। इससे पहले मॉनी उन्हें रोकती है और फिर उसके बाद दोनों एक दूसरे को जबरदस्त किस करने लगते हैं।