बुलंदशहर। यूपी (UP) के बुलंदशहर जिले में स्थित छतारी क्षेत्र के नारऊ गांव में मंगलवार को देवी मां (Goddess Durga) की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा (Idol Pran Pratishtha) शोभायात्रा निकाली कई। इस मौके पर मुस्लिम धर्म (Muslim Religion) के लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए प्रेम पूर्वक माता की शोभायात्रा (Procession) का स्वागत किया। बता दें कि तीन दिन पहले गांव में अज्ञात लोगों ने मूर्ति खंडित कर दी थी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार
Video-बुलंदशहर में देवी मां की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा पर मुस्लिमों ने की पुष्प वर्षा, दिया सामाजिक सद्भाव और एकजुटता का संदेश #Bulandshahr #Shobhayatra #Unity #PeaceAndLove #Brotherhood pic.twitter.com/dzFothStCC
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 1, 2025
मंदिर की चोटी और देवी की मूर्ति कर दी थी खंडित
पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस
गांव नारऊ में नवरात्र शुरू हो से एक दिन पहले 29 मार्च की दोपहर को अज्ञात ने पथवारी मंदिर की चोटी क्षतिग्रस्त कर दी थी और देवी मां की मूर्ति खंडित कर दी थी। घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था, जिसमें हिंदू धर्म के अलग-अलग संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर शिकायत भी दी। इसके बाद ईद और नवरात्रि के चलते शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से लोगो से लगातार अपील की जा रही थी।
गांव में जगह जगह मुस्लिम धर्म के लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का किया स्वागत
मंगलवार को मंदिर में विधि विधान के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इससे पूर्व गांव में भक्ति गीतों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गांव में जगह जगह मुस्लिम धर्म के लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। साथ ही सामाजिक सद्भाव और एकजुटता का संदेश दिया। इसमें मुनाजिम खान सोनू, प्रधान माबूद खान, पूर्व प्रधान अनवार खान, असलम खान समेत अन्य लोगों ने पुष्प वर्षा की। यात्रा में अजय शर्मा, रुकमेश गौड़, सुनील शर्मा, प्रेमकुमार चौधरी, नारायण, कौशल शर्मा, राधेलाल गौड़, धीरज चौधरी, सत्यभान शर्मा आदि मौजूद रहे।