नई दिल्ली: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की एक वायरल वीडियो के चलते खूब आलोचना हो रही है। दरअसल, वायरल वीडियो में दुतेर्ते को उनके घर पर एक महिला हेल्पर के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करते देखा गया था।
पढ़ें :- Brazil Gramado plane crashes : ब्राज़ील के ग्रामादो शहर में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 10 लोगों की मौत
आपको बता दें, मामले के सामने आने पर प्रेसिडेंशियल पैलेस ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुतेर्ते वीडियो में सिर्फ प्लेफुल होने की कोशिश कर रहे थे।
WATCH: Duterte's "simple birthday celebration" in Davao City. pic.twitter.com/BZ1gp7glvo
— iMPACT Leadership (@iMPACTPH2019) March 28, 2021
पढ़ें :- Bangladesh Awami League : बांग्लादेश में अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया आत्मसमर्पण , 42 को मिली जमानत
बता दें कि इससे पहले, दक्षिण कोरिया में एक भाषण के बीच में दुतेर्ते ने एक विदेशी फिलिपिनो कार्यकर्ता को किस किया था जिसपर उनकी आलोचना हुई थी।