मुंबई: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा: द रूल्स’ को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. अब, फिल्म के सेट से अभिनेता की तस्वीरें जारी की गई हैं, जो हमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर हमारी पहली नज़र देती हैं। अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है.
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन ने जेल से बाहर आने के बाद कही दिल छून वाली बात; बोले- मैं पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए मौजूद रहूंगा
‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का पहला गाना ‘श्रीवली’ भी हॉट टॉपिक बना और इसे देखने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया। पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का लुक हॉट टॉपिक बन गया है.
यह अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की भारत में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की बल्कि कई अवॉर्ड भी जीते. ‘पुष्पा’ के बाद ही रश्मिका का नाम बॉलीवुड में सुर्खियों में आया था। वहीं, इस फिल्म के सीक्वल से एक्ट्रेस की पहली उपस्थिति का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रकाशित हुआ था।
Wooohoooooo
Here is Srivalli's 1st lookNow the excitement to watch this film has increased further.
पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल
Teri Jhalak Asharfi @iamRashmika
#RashmikaMandanna pic.twitter.com/EsZEfMcXkS — Rashmika Delhi Fans (@Rashmikadelhifc) March 19, 2024
इस वीडियो में रश्मिका ‘श्रीवाली’ आउटफिट में नजर आ रही हैं. हालांकि, उनके चेहरे के हाव-भाव पहले एपिसोड से थोड़े अलग नजर आ रहे हैं. जारी किए गए वीडियो में रश्मिका को लाल साड़ी पहने देखा जा सकता है. मैं अपने बालों को भी सजाती हूं. इस वीडियो में रश्मिका को बॉडीगार्ड्स से घिरी शूटिंग रेंज की ओर जाते देखा जा सकता है. इस एक्टर के इस लुक ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया. उन्हें देखकर वहां खड़े लोग पागल हो गए और एक्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे.