नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हाल में ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक रूसी महिला (Russian Girl) भारतीयों के साथ सेल्फी खिंचवाने (Getting Selfies Clicked) के लिए उनसे 100 रूपये फीस ले रही है। यहीं नहीं महिला ने पैसे लेने और हाथ में पकड़े प्लेकार्ड के साथ फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की। कई लोगों ने उसके साथ पैसे देकर फोटो खिंचवाई भी।
पढ़ें :- ट्रंप ने भारत समेत कई देशों की बढ़ाई मुश्किलें! US राष्ट्रपति बोले- ईरान के साथ व्यापार किया तो लगेगा 25 प्रतिशत टैरिफ
भारतीय लोगों द्वारा विदेशी नागरिकों के साथ फोटो खिंचवाने के क्रेज पर ध्यान दिलाया। महिला ने कहा कि वह सेल्फी के लिए पोज दे देकर थक चुकी है। इसलिए उसने इस परेशानी से निकलने के लिए एक रास्ता खोजा है। वीडियो की शुरुआत में महिला फोटो के लिए पोज करने के लिए रिक्वेस्ट करते लोगों की नकल उतारती है।” मैम प्लीज, एक फोटो? एक फोटो? उसके बाद वह कहती है कि यार प्लीज हम इससे थक चुके हैं। अब मैंने इसको रोकने के लिए एक तरीका खोज निकाला है। इतना कहने के बाद वह एक प्लेकार्ड निकालती है। इस प्लेकार्ड पर एक सेल्फी के लिए 100 रुपये की बात लिखी हुई थी।
समुद्र किनारे पर खड़े होकर वह उस प्लेकार्ड को अपने हाथ में ले लेती है। इसके बाद वहां खड़े कई भारतीय लोग उसको देखने लगते हैं और फिर उसके साथ तस्वीरें खिंचाने के लिए आगे बढ़ते हैं। बाद में कई लोग उसके साथ में फोटो खिंचाने के बदले उसे पैसे देने के लिए भी तैयार थे। लड़की ने एक और वीडियो पोस्ट करके कहा कि ऐसे हम सभी खुश हैं। भारतीयों के पास विदेशियों के साथ फोटो है और हम अब इससे थकते नहीं है क्योंकि अब हमें इसके पैसे मिलते हैं। ऐसे में यह सभी के लिए जीत वाली बात है।
लड़की के इस वीडियो पर भारतीय लोगों ने भी उसकी तारीफ की है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जल्दी ही वायरल हो गया। कई लोगों ने लिखा कि यह कितना आश्चर्यजनक है कि लोग किसी अजनबी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी पैसे देने को तैयार हैं। एक और यूजर ने लिखा कि क्या सच में अब विदेशी लोग भारतीयों के साथ फोटो निकलवाने के लिए पैसे ले रहे हैं और लोग इसका पैसा दे भी रहे हैं। हम तैयार हैं। एक यूजर ने लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि वह 100 क्या अगर 1000 रुपये भी लेती तब भी यह इंस्टा के दिवाने लोग बिना किसी हिचकिचाहट के उसके साथ सेल्फी लेने के लिए तैयार होते।
कई लोगों ने महिला की नई सोच की सराहना करते हुए कहा कि समस्या में अवसर कैसे खोजा जाता है वह कोई इनसे सीखे। एक और व्यक्ति ने लिखा कि यह एक अच्छा विचार है। आखिर लोग उसके साथ सेल्फी लेने की इच्छा रखते हैं तो यह उसके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। एक और व्यक्ति ने कहा कि पैसे कमाने का अच्छा तरीका है उम्मीद है कि इससे इस मूर्खतापूर्ण व्यवहार में कमी आएगी।