Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-SP MLA संग्राम सिंह यादव का वीडियो वायरल, विधानसभा में उठाया था नरही थाने में बालू तस्करी का मामला

Video-SP MLA संग्राम सिंह यादव का वीडियो वायरल, विधानसभा में उठाया था नरही थाने में बालू तस्करी का मामला

By संतोष सिंह 
Updated Date

बलिया। यूपी (UP) के बलिया जिले (Ballia District) में यूपी-बिहार बॉर्डर (UP-Bihar Border) पर नरही थाना इलाके स्थित भरौली पिकेट और कोरंटाडीह चौकी (Korantadih Outpost) पर ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को बड़ा एक्शन (Big Action) लिया है। बताते चलें कि दो पुलिसवालों की गिरफ्तारी के बाद बलिया के पुलिस अधीक्षक और एएसपी पर भी गाज गिर गई है। एसपी (SP) और एएसपी (ASP) का तबादला कर दिया गया है। इनके अलावा सीओ को भी निलंबित कर दिया गया है। एसओ समेत 18 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं। सात पुलिसकर्मियों समेत 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी और पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़ से तबाही, अखिलेश यादव बोले-सरकार जनता को कोई राहत नहीं दे रही

इस दौरान सपा विधायक फेफना संग्राम सिंह यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। बीते दिनों संग्राम सिंह यादव विधानसभा में नरही थाने में बालू तस्करी का मामला उठाया था। इसके बाद बलिया पुलिस उसके बाद हरकत में आई। यूपी पुलिस एडीजी बनारस डीआईजी आजमगढ़ दोनों ने शादी वर्दी में छापा मारा था। बलिया में कल हुई बड़ी कार्रवाई डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया था। कहा था कि ऐसी कार्रवाई की जाएगी की बनेगी नजीर। सूबे के मुख्य योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चेकिंग और कार्रवाई चलती रहेगी। सीएम योगी की कार्रवाई से से ऊपर से नीचे तक मचा हड़कंप सीओ लेकर कोतवाल तक किए गए सस्पेंड कई के खिलाफ लिखा गया मुकदमा। एसपी प्रतीक्षारत किए गए।

पढ़ें :- नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का पोषक रहा : अमित शाह

बता दें कि बीते बुधवार देर रात एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया (ADG Varanasi Piyush Mordia) और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण (DIG Azamgarh Vaibhav Krishna) के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस ने छापा मारा था। दोनों स्थानों पर ट्रकों से अवैध वसूली में दो पुलिसकर्मियों और 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया था। मौके से तीन पुलिसकर्मी और कुछ दलाल फरार हो गए थे।

सात पुलिसकर्मियों के साथ ही दलालों पर

एफआईआर दर्ज की गई है। दबिश के दौरान लगभग 25 मोबाइल, 14 बाइक और 37500 रुपये भी बरामद किए गए हैं। दरअसल, पुलिस की ओर से यूपी-बिहार बार्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

इस आधार पर डीआईजी (DIG) की ओर से एडीजी (ADG) को सूचना दी गई और उनके साथ बुधवार रात सादे वेश में मौके पर छापेमारी की गई। भरौली पिकेट से दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया, तीन भागने में सफल हो गए। वहीं, कोरंटाडीह चौकी (Korantadih Outpost)  पर भी अवैध वसूली मिलने पर दबिश दी गई। यहां से भी कुछ दलाल भागने में सफल रहे।

पढ़ें :- पुलिस-प्रशासन को 24×7 सतर्क-सावधान रहना होगा, हर पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हों: सीएम योगी
Advertisement