Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी

Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Hardik Pandya Training Video: भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविन्द्र जड़ेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा है, जबकि कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में ज़ोर आजमा रहे हैं। इसी बीच टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेड बॉल से गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Top 5 Taxpayer Cricketers: विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, जानिए किस भारतीय क्रिकेटर ने भरा कितना टैक्स

दरअसल, हार्दिक पांड्या लंबे समय से रेड बॉल यानी लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट से दूर हैं, वह भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20आई क्रिकेट खेलते नजर आते रहते हैं, लेकिन उन्होंने लंबे समय से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। पांड्या ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 6 साल पहले 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। भारत के लिए खेले 11 टेस्ट में उनके नाम 17 विकेट और 532 रन हैं। हालांकि, वह अब न तो भारत के टेस्ट स्क्वाड में नजर आते हैं और न ही रणजी ट्रॉफी या दलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू रेड बॉल फॉर्मेट खेलते हैं। वहीं, अब वीडियो सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहा है कि पांड्या रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या ने हाल ही लंदन स्थित माइटली विलो क्रिकेट एकेडमी में गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन की निगरानी में ट्रेनिंग ली। नईम अमीन ने अपने इंस्टाग्राम पर पांड्या की ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया है। साथ ही अमीन ने कैप्शन में लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों में हार्दिक के साथ काम करना कितना शानदार अनुभव रहा। हमने कई चीजों पर काम किया और मैं भविष्य में उनकी प्रगति देखने के लिए उत्साहित हूं।”

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने आगे लिखा, “मैंने जितने भी हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों के साथ काम किया है, मैं हार्दिक की बहुत सराहना करता हूं कि उन्होंने अपने खेल पर इनपुट देने के लिए मुझ पर भरोसा किया है। बहुत बढ़िया, और शुभकामनाएं, भाई!”

Advertisement