नई दिल्ली: कई लोग ऐसे होते हैं जो गाड़ियों में बैठे-बैठे ही सो जाते हैं। ऐसा अक्सर गर्मियों के दिनों में होता है। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है, जो खाते-खाते ही सो गया हो? शायद नहीं देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा खाना खा रहा है और वो खाते-खाते ही सो जाता है। यह वीडियो देख कर यकीनन आपको बचपन के दिन याद आने लगेंगे।
पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा हाथ में थाली लिए हुए बैठा है, जिसमें चावल है और वो बैठे-बैठे ही झपकी मारने लगता है। वह सोने के चक्कर में दो-तीन बार गिरने से बचता है, लेकिन आखिरकार उसकी नींद उसपर हावी हो जाती है और वह जमीन पर गिर ही पड़ता है। उसके बाद उसकी नींद खुल जाती है।
क्या बचपन था जब खाते-खाते भी नींद आ जाती थी।
@ipskabra @ipsvijrk @AwanishSharan pic.twitter.com/POKGuMTSMp — Ganesh Nain (@ganeshnain) March 3, 2021
पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन
इस मजेदार वीडियो को गणेश नैन नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है, ‘क्या बचपन था जब खाते-खाते भी नींद आ जाती थी।’ इस वीडियो को अब तक 1700 बार देखा जा चुका है, जबकि 200 से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है और 40 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है।