उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गंगा नदी पर 83 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे पुल के तीन बीम गिर गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दो पिलर्स में दरारे भी आयी हैं। बुलंदशहर जिले के नरसेना के गांव गजरौला से अमरोहा जनपद के गांव वीरामपुर गंगा नदी पर 1062 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। ये पुल बुलंदशहर को अमरोहा जिले से जोड़ने के लिए गंगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा है।
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ
एक और बड़ी खबर,
डबल इंजन सरकार का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार!UP : बुलंदशहर में गंगा नदी पर 83 करोड़ रुपए से बन रहे पुल के 3 बीम कल रात गिर गए। ये पुल बुलंदशहर को अमरोहा जिले से जोड़ने के लिए गंगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा है। pic.twitter.com/WPzJJZhl0I
— Manraj Meena (@ManrajM7) March 30, 2024
पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि
शुक्रवार को पुल के दो पिलर्स में दरारें आ गई और तीन बीम बनने से पहले ही धाराशाही हो गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेतु निगम के गाजियाबाद की देखरेख में 83 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण का काम होगा।
वहीं बुलंदशहर डीएम ने मामले में कहा कि रात में मौसम खराब था कल ही बीम बनाए गए।मामले को लेकर तीन सदस्यों की जांच टीम बनाई गई। पुल निर्माण में गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच कराकर रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।