Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Video- टीएमसी MLA बाबुल सुप्रियो और बीजेपी MP अभिजीत गांगुली का बीच सड़क हुआ झगड़ा; पुलिस ने शांत कराया मामला

Video- टीएमसी MLA बाबुल सुप्रियो और बीजेपी MP अभिजीत गांगुली का बीच सड़क हुआ झगड़ा; पुलिस ने शांत कराया मामला

By Abhimanyu 
Updated Date

Babul Supriyo and Abhijit Ganguly Fight: पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा की सियासी जंग अब सड़क पर देखने को मिल रही है, जहां पर कोलकाता में टीएमसी के विधायक बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के सांसद अभिजीत गांगुली बीती रात भिड़ते नजर आए। दोनों नेताओं के बीच विवाद को पुलिस ने शांत कराया। वहीं, दोनों के बीच विवाद का वीडियो भी सामने आया है।

पढ़ें :- चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना साबित करता है ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण : मायावती

जानकारी के अनुसार, बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच विवाद शुक्रवार की रात करीब 10 बजे हुआ। जिसके बाद टीएमसी विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी कार को रोक कर गाली-गलौच भी की गई है। बाबुल सुप्रियो ने कहा, “मेरे गाड़ी पर एमएलए नहीं लिखा है और आप एमपी लिखकर घूम रहे हो।” उन्होंने कहा, “आप रास्ते पर चल रही गाड़ियों को हूटर के जरिए डिस्टर्ब कर रहे हो।” सेकेंड हुगली ब्रिज पर दोनों पक्षों के बीच बवाल देखने को मिला और पुलिस ने आकर मामले को शांत करवाया।

बता दें कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल की राजनीति में जाने माने चेहरे हैं और सत्ताधारी टीएमसी के विधायक हैं। जबकि, अभिजीत गांगुली भी पूर्व जस्टिस और पश्चिम बंगाल की तामलुक लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। इस मामले के बाद दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग छिड़ने की पूरी संभावना है। फिलहाल, टीएमसी या भाजपा की तरफ से दोनों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Advertisement