Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-जेवर के नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रायल रन शुरू, उतारा इंडिगो विमान

Video-जेवर के नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रायल रन शुरू, उतारा इंडिगो विमान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नोएडा। यूपी के नोएडा में बन रहे जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jewar International Airport) ने अगले साल उद्घाटन से पहले सोमवार को अपना पहला ट्रायल रन पूरा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने बताया कि ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान फ्लाइट के जरिए हवाई अड्डे का डाटा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) दर्ज करेगा। ट्रायल के दौरान कोई समस्या आती है तो उसे दूर किया जाएगा।

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। 3.9 किलोमीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा यह रनवे फिलहाल पूरा हो चुका है। कुछ और काम होने के बाद एयरपोर्ट पूरी तरह से फाइनल हो जाएगा।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

अप्रैल 2025 तक शुरू होगी सेवा

सोमवार को इंडिगो विमान (Indigo plane) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों की मौजूदगी में हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। इस दौरान उसका पानी की बौछार से स्वागत किया गया। NIAL ने बताया कि हवाई अड्डे को अप्रैल 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है, जिसके लिए 2 पड़ाव पार कर लिए हैं। उड़ान और हवाई पट्टी के परीक्षण के लिए आवश्यक लाइसेंस के लिए आवेदन शुरू हो गया है। वाणिज्यिक उड़ानों के लिए लाइसेंस 90 दिन पहले दिए जाएंगे।

गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित इस हवाई अड्डे का विकास दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को कम करने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ती हवाई यातायात मांग को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। 1,334 एकड़ क्षेत्र में फैले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) द्वारा किया जा रहा है, जो स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। पूरा होने पर यह न सिर्फ भारत में एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में काम करेगा, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क, आर्थिक विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

Advertisement