Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव, बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद

Video-गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव, बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोंडा। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के काफिले में शनिवार को गोंडा (Gonda) में बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि दो प्रधानों के समर्थक सेल्फी लेने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) मौके से निकल चुके हैं।

पढ़ें :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर TMC का पलटवार, कहा-बंगाल से पहले उन्नाव, बिलकिस, हाथरस, बदलापुर, उत्तराखंड में ये सब हुआ तब वो कहां थीं?
पढ़ें :- एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' बोलकर बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से किया स्वागत, तो ऊर्जा मंत्री भी सांसद का गुणगान करने से नहीं चूके

इस मारपीट व पथराव का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। बीजेपी सांसद कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में आयोजित बीजेपी अल्पसंख्यक के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज बीजेपी से जुड़ने जा रहा है। इस समय देश के अंदर मोदी लहर चल रही है। सारी दुनिया की आर्थिक स्थिति को देश की जनता देख रही। विपक्ष हमेशा एकजुट होता है लेकिन देश की जनता हमेशा पीएम मोदी के साथ है। आज यहां किसी पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। पीएम मोदी का रथ कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनका रथ जनता चला रही है। हिन्दू मुस्लिम अमीर गरीब सब मिलकर चला रहा है। देश में किसी विपक्षी पार्टी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है कि मुस्लिम को कहां भगा दिया जाए?

बीजेपी सांसद ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज हमारे साथ जुड़ने वाला है। जब क्रिया होती है तब प्रतिक्रिया होती है। नेताओं का गठबंधन होता है, जनता का गठबंधन नहीं होता। जनता अपनी विचार से जाती है।

कार्यक्रम के आयोजक भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय महामंत्री इमरान खां ने सांसद का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कुवंर वाशित अली, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद नईम भी पहुंचे। कार्यक्रम में देरी से पहुंचने के कारण वह मंच साझा नहीं कर सके।

सेल्फी लेने के चक्कर में दो गुटों में भिड़ंत, पथराव और मारपीट

कटराबाजार विधानसभा के बरबटपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम के बाद सांसद के साथ सेल्फी लेने से दो गुटों में झड़प हो गई। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंच से नीचे उतरते समय बृजभूषण के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में जरवल ब्लाक इब्राहिमपुर बिलोरी के प्रधान अकरूद्दीन खां व पूर्व प्रधान आफत खां भी समर्थकों के साथ सांसद के करीब पहुंच गए थे। सेल्फी के चक्कर में दोनों में कहासुनी हो गई।
इसके बाद सांसद वहां से चले गए, इससे दोनों गुटों के लोगों में पथराव शुरू हो गया। बाहर में बाग में समर्थकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। मौके पर कुर्सियां तोड़ी गई हैं। पुलिस ने व आयोजकों ने समझाबुझाकर स्थिति संभाल ली है। भिड़ने वाले दोनों गुट सांसद बृजभूषण के समर्थक हैं। फिलहाल सांसद का काफिला कार्यक्रम स्थल से जा चुका था। उसके बाद जा रहे वाहनों पर भी पत्थर पड़े।
Advertisement