गोंडा। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के काफिले में शनिवार को गोंडा (Gonda) में बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि दो प्रधानों के समर्थक सेल्फी लेने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) मौके से निकल चुके हैं।
पढ़ें :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर TMC का पलटवार, कहा-बंगाल से पहले उन्नाव, बिलकिस, हाथरस, बदलापुर, उत्तराखंड में ये सब हुआ तब वो कहां थीं?
#Video #Gonda #BJPMPBrijBhushanSharanSingh
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले में शनिवार को गोंडा में बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि दो प्रधानों के समर्थक सेल्फी लेने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव हो गया। pic.twitter.com/Z8mAhOtrxS
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 17, 2023
पढ़ें :- एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' बोलकर बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से किया स्वागत, तो ऊर्जा मंत्री भी सांसद का गुणगान करने से नहीं चूके
इस मारपीट व पथराव का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। बीजेपी सांसद कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में आयोजित बीजेपी अल्पसंख्यक के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज बीजेपी से जुड़ने जा रहा है। इस समय देश के अंदर मोदी लहर चल रही है। सारी दुनिया की आर्थिक स्थिति को देश की जनता देख रही। विपक्ष हमेशा एकजुट होता है लेकिन देश की जनता हमेशा पीएम मोदी के साथ है। आज यहां किसी पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। पीएम मोदी का रथ कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनका रथ जनता चला रही है। हिन्दू मुस्लिम अमीर गरीब सब मिलकर चला रहा है। देश में किसी विपक्षी पार्टी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है कि मुस्लिम को कहां भगा दिया जाए?
बीजेपी सांसद ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज हमारे साथ जुड़ने वाला है। जब क्रिया होती है तब प्रतिक्रिया होती है। नेताओं का गठबंधन होता है, जनता का गठबंधन नहीं होता। जनता अपनी विचार से जाती है।