Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर प्रो राजेश सिंह से छात्रों ने की अभ्रदता

Video-कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर प्रो राजेश सिंह से छात्रों ने की अभ्रदता

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर । यूपी के गोरखपुर जिले से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय,गोरखपुर (Deendayal Upadhyay Gorakhpur University, Gorakhpur) के कुलपति प्रो. राजेश सिंह (Vice-Chancellor Prof. Rajesh Singh) से छात्रों ने अभ्रदता की है। कुलपति प्रो. राजेश सिंह (Vice-Chancellor Prof. Rajesh Singh)  को सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह से सकुशल बचाकर बाहर निकाला है। छात्रों ने किस मामले को लेकर हंगामा किया है। इसकी वजह का अभी तक नहीं पता चल पाया है।

पढ़ें :- Accident: गोरखपुर में तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई, हादसे एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगो की मौत

मिली जानकारी के अनुसार कुलपति ऑफिस का घेराव करने के गए एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ता और पुलिस में जमकर मारपीट हुई है। सूत्रों का कहना है कि एबीवीपी कार्यकताओं ने दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में  कुलपति व प्राक्टर की जमकर पिटाई की गई है। कई दिनों से धरने पर बैठे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार दोपहर बाद फूट गया। कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को बुरी तरह पीटा है। घटना को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा खड़ा हो गया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ किया है। दरवाजा उखाड़कर फेंक दिया गया है।

पढ़ें :- खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेंगे : सीएम योगी

इस वजह से भड़का कार्यकर्ताओं का गुस्सा

सुबह से एबीवीपी कार्यकर्ता गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। दोपहर बाद तक कुलपति का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तीन बजे तक कुलपति बाहर नहीं निकले। जिसके बाद कार्यकर्ता कुलपति कक्ष में पहुंच गए। इस दौरान पुलिस अपनी सुरक्षा में कुलपति को बाहर निकाल रही थी, कि कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। कुलपति को पीटने के साथ ही बीच- बचाव कर रहे पुलिसकर्मियों से भी कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट की।

गमलों से किया हमला

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गमले फेंककर कुलपति व कुलसचिव को मारा। कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को बुरी तरह पीट दिया है। कुलपति कक्ष में तोड़फोड़ कर दरवाजे को उखाड़ दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर अफरातफरी का माहौल है।

पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
Advertisement