Ranveer Allahbadia Controversial Statement: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में अश्लील सवाल करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए हैं. ये मामला इतना ज्यादा गरमा गया है कि रणवीर इलाहाबादिया की माफी भी काम नहीं आई. वहीं, मनोज बाजपेयी, मीका सिंह, बी प्राक जैसे स्टार्स ने भी इस पर गुस्सा जाहिर किया है. इस बीच अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वाले पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है.
पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात
दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी (Faizan Ansari) ने भी रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक वीडिया जारी कर कहा- ‘मुझे आज एक बात का बहुत अफसोस हो रहा है. रणवीर इलाहाबादिया ने इतनी नीच, घिनौनी हरकत की है. अगर मैं वहां होता, तो उसकी जुबान काट लेता. अब इस मामले में जो भी रणवीर की जुबान काटकर मेरे पास लाएगा, उसे मैं 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा.’ फैजान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.
*RANVEER ALLAHBADIA* की ज़बान काटके लेके आने वाले को मिलेगा नगद *500000 (5 लाख )* रुपये का इनाम इन्फ्लुएंसर *FAIZAN ANSARI* ने कर दीया एलान.#zelena #faizanansari #mumbaicp #crimebranchmumbai #baliwood #BBMzansi#kohali #ranviralahabadi pic.twitter.com/7Z9zpRVaNL
— Satyaprakash Soni (@Satyapr32678795) February 11, 2025
पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?
माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर जो सवाल करने पर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना (Samay Raina) और आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani), जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा सहित शो के कई को-जेजस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराएं लगाई गई हैं. इतना ही नहीं इस विवाद को लेकर एनसीडब्ल्यू ने रणवीर और उनके अन्य साथियों को तलब किया है. 17 फरवरी को इस मामले पर सुनवाई की जाएगी. वहीं, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने समय रैना को इंडियाज गॉट लेटेंट शो से सभी वीडियो हटाने के लिए कहा है.