Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video Viral : पहाड़ी भाषा में राम भजन गाकर फिर चर्चा में बारामुला की बेटी बतूल ज़हरा, इंटर में अच्छे नंबर लाकर बनी थी मीडिया की सुर्खियां

Video Viral : पहाड़ी भाषा में राम भजन गाकर फिर चर्चा में बारामुला की बेटी बतूल ज़हरा, इंटर में अच्छे नंबर लाकर बनी थी मीडिया की सुर्खियां

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कश्मीर की मुस्लिम छात्रा सैयद बतूल जहरा (Kashmir’s Muslim student Syed Batool Zahra) ने हाल ही में राम भजन को अपनी मातृभाषा पहाड़ी में गाया है। इसका वीडियो छात्रा ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जो जमकर वायरल हो गया है। यूजर्स छात्रा की खूब तारीफ कर रहे हैं। छात्रा बतूल उत्तरी कश्मीर के उड़ी क्षेत्र की रहने वाली हैं और कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ती हैं।

पढ़ें :- Mann Ki Baat : पीएम मोदी, बोले- पहलगाम हमले के बाद देशवासियों का खौल रहा है खून, पीड़ित परिवारों को जरूर मिलेगा न्याय

सर्जिकल स्ट्राइक के लिए जाना जाने वाली उड़ी अब राम भजन के लिए जाना जाने लगा है। अपने 52 सेकंड के वीडियो से बतूल ने उड़ी को सुर्खियों में ला दिया है। वीडियो में छात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 11 दिन का व्रत रख रहे हैं। उन्होंने यह संकल्प राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के नेक आमद के लिए किया है। आगे जहरा ने कहा कि आज पूरा देश राम गीत गुनगुना रहा है। ऐसे में जम्मू कश्मीर भी इस समारोह में जुड़ गया है। जहरा ने इसके बाद पहाड़ी में राम भजन गाया।

पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack : संघ प्रमुख की तीखी टिप्पणी, बोले- राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है, राजा को निभाना चाहिए अपना कर्तव्य

अपने भजन का वीडियो वायरल (Video Viral) होने से जहरा बेहद खुश है। उसने बताया, ‘मैंने जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का एक गाना सुना और मुझे यह बहुत पसंद आया। मैंने सोचा कि अगर यह हिंदी में हो सकता है, तो पहाड़ी में क्यों नहीं हो सकता। फिर इसे पहाड़ी में लिखा और गाया। मैंने इसे रिकॉर्ड किया और अपने सर को दिखाया। उन्होंने इसे पोस्ट किया और यह वायरल हो गया है।’

जहरा ने आगे कहा कि ‘एलजी (मनोज सिन्हा) को धन्यवाद, उनकी वजह से लोगों के दिमाग से नकारात्मक चीजें दूर हो रही हैं। मेरे मुस्लिम भाइयों ने भी मेरी बहुत सराहना की। हमारे इमाम ने संदेश दिया कि हमें उस देश से प्यार करना चाहिए जिसमें हम रहते हैं। श्री राम को उनकी ईमानदारी और न्याय में विश्वास के कारण ‘पुरुषोत्तम’ कहा जाता है।

 

 

 

पढ़ें :- अब लखीमपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी , प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव कागजी आंकड़े पेश कर योजना को लगा रहे हैं पलीता
Advertisement