नई दिल्ली। प्यार करना दुनिया का सबसे खूबसूरत काम है, लेकिन जगह और मौके का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी होता है। हालांकि आधुनिकता के दौड़ कहें या पश्चिमी सभ्यता के तरफ बढ़ता प्रेम कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और सार्वजनिक जगहों पर खुल्लम-खुल्ला प्रेम के इजहार से शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। हाल ही में Ryanair की एक फ्लाइट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक कपल यात्रियों से भरे प्लेन में अचानक रोमांस करने (Doing Romance) लगा। इसका वीडियो टिकटॉक पर खूब तहलका मचा रहा है।
पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन
पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना
टिकटॉकर हैरी मर्जोरम (Harry Marjoram) अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ग्रीस जा रहे थे, लेकिन उनकी चार घंटे की उड़ान गलत वजहों से ‘यादगार’ बन गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी स्लाविक गर्लफ्रेंड को PDA (यानी पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन) बिल्कुल पसंद नहीं, लेकिन फ्लाइट में वह एक ‘पीडीए बॉस’ से टकरा गई, जिसने भरी फ्लाइट में हदें लांघ दी।
ऐसी सिचुएशन किसे पसंद?
हैरी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी गर्लफ्रेंड के बगल में बैठा एक कपल खुल्लम-खुल्ला रोमांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। लड़की अपने पार्टनर की गोद में थी और उसके पैर हैरी की गर्लफ्रेंड की ओर सीट पर टिके थे। शख्स ने कैप्शन में लिखा, कल्पना कीजिए कि ऐसी सिचुएशन में कौन सहज महसूस करेगा?
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया, और इसे अब तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग कपल का बचाव करते दिखे, तो अधिकांश नेटिजन्स ने कपल की हरकत पर घोर आपत्ति जताते हुए इसे असभ्य करार दिया।
एक यूजर ने कमेंट किया, पता नहीं लोग क्यों इन्हें हेट कमेंट दे रहे हैं? मुझे तो ये एक क्यूट कपल दिख रहा है। दूसरे ने कहा कि मुझे प्यार जताने वालों से कोई दिक्कत नहीं, पर हाथ पकड़कर एक-दूसरे के साथ चिपका-चिपकी बिल्कुल पसंद नहीं। एक और यूजर ने लिखा कि किसी भी चीज की एक लिमिट होती है, जिसे क्रॉस नहीं करना चाहिए और इस कपल ने तो हदें पार कर दीं।