Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral : चलती बाइक पर लड़कियों ने एक दूसरे यूं बाहों में भरकर किया Kiss , यूजर बोले- अब यही देखना था बचा

Video Viral : चलती बाइक पर लड़कियों ने एक दूसरे यूं बाहों में भरकर किया Kiss , यूजर बोले- अब यही देखना था बचा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Video Viral : सोशल मीडिया पर रील बनाकर लाइक पाने की ललक युवा पीढ़ी को किस हद तक गिरा देगी? यह कुछ कहने लायक अब नहीं बचा है। इसके चक्कर में युवा पीढ़ी कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर चलती बाइक पर खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते कपल के कई वीडियोज वायरल हुए हैं, लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे। जी हां, क्योंकि सीन ही कुछ ऐसा है। वायरल हुई ताजा क्लिप में दो लड़कियों को चलती बाइक पर एक-दूसरे को Kiss करते और बाहों में भरते हुए देखा जा सकता है, लेकिन दोनों जिस अंदाज में बाइक पर बैठी हुई नजर आती हैं, वो और भी हैरतअंगेज है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल
पढ़ें :- Viral: हिंदी की परीक्षा में प्रिय अध्यापक पर स्टूडेंट ने लिख डाला ऐसा निबंध कि वायरल हो रही है कॉपी

ये वीडियो किस जगह का है, यह तो नहीं मालूम लेकिन बाइक की नंबर प्लेट से पता चलता है कि वीडियो तमिलनाडु में ही कहीं फिल्माया गया होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सड़क पर काफी तेज रफ्तार में दौड़ रही है। वहीं, उस पर सवार दो लड़कियां आमने-सामने बैठी हुई हैं। दोनों खुल्लम-खुल्ला एक-दूसरे को चूम रही हैं और गले लगा रही हैं। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अन्य बाइकर ने इसे मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है।

इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के पेज पर शेयर हुआ ये वीडियो खूब तहलका मचा रहा है। क्लिप पर अब तक 26 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि 80 हजार लोगों ने लाइक किया है। दो लड़कियों के रोमांस का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, देखकर लोगों के होश उड़ गए। लोग क्लिप पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट किया है। कुछ समय बाद बाइक एक कोने में और ये दोनों लड़कियां दूसरे कोने में मिली होंगी। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, अब यही देखना बाकी रह गया था। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, बाइक भी कह रही होगी कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है।

Advertisement