बीकानेर। देश में कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में राजस्थान से एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे।
पढ़ें :- Video Viral : हैदराबाद में दिवाली पर गांधी जी की प्रतिमा का अपमान, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
Video Viral : बीकानेर में पारा 47 डिग्री पार, बीएसएफ जवान ने तपती रेत पर सेंका पापड़#summersafety #VideoViral #Temperature #47degrees #Bikaner #BSFjawan #bakespapad #hotsand pic.twitter.com/nGegXOYFd3
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 22, 2024
बीकानेर में किस तरह की गर्मी पड़ रही है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बीएसएफ के जवानों ने रेत पर पापड़ सेंके हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि हमारे जवान किस तरह विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे हैं। एक ओर लोग गर्मी से निजात पाने के लिए एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर देश की सीमाओं में तैनात हमारे जवान इस आग उगलने वाली गर्मी में दिन-रात चौकस है, ताकि हम सुरक्षित रह सके।
पढ़ें :- Video Viral : मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आखिर पत्रकार के सवाल पर इतना क्यूं भड़के? गुस्से में छीना फोन
वायरल फोटो बीकानेर के खाजूवाला से लगती पाक सीमा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य का सबसे गर्म शहर बीकानेर है। भीषण गर्मी में भी देश की रक्षा के लिए जवान रेतीले रेगिस्तान में डटे हैं। इसी दौरान जवानों ने रेत पर पापड़ सेंके।