नई दिल्ली। वनडे विश्व कप क्वालीफायर 2023 टूर्नामेंट (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेला जा रहा है। जिसमें शनिवार को मेजबान जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 35 रन से हारकर सुपरसिक्स में क्वालीफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे ने दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। वहीं, जीत के बाद कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आयीं, जिसमें जिम्बाब्वे के तेंदाई चतारा (Tendai Chatara) और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने लोगों का दिल जीत लिया।
पढ़ें :- WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा भारत! BGT से पहले सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
ICC World Cup Qualifiers में West Indies को 35 रन से हराकर जिम्बाब्वे ने सुपरसिक्स में क्वालीफाई कर लिया। West Indies के आखिरी विकेट के तौर पर अल्जारी जोसेफ आउट हुए। आउट होते ही वह निराश होकर जमीन पर बैठ गए। यह देख जिम्बाब्वे के तेंदाई चतारा और सिकंदर रजा ने उनका हौसला बढ़ाया। pic.twitter.com/Bj6A1vYvoU
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) June 25, 2023
दरअसल, जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 268 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Team) 233 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए आखिरी विकेट के तौर पर अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) का विकेट गिरा। जिसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। जबकि दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ आउट होने बाद काफी निराश दिखे। वह आउट होने के बाद जमीन पर बैठ गए। यह देख जिम्बाब्वे के तेंदाई चतारा और सिकंदर रजा उनके पास पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया। आईसीसी (ICC) ने भी जिम्बाब्वे खिलाड़ियों की इस खेल भावना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है।
पढ़ें :- Women T20 World Cup 2024 Money Prize: आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप में महिलाओं को पुरुषों के बराबर मिलेगा मनी प्राइज
इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रजा ने बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद पर 68 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी झटके थे। इसके अलावा जिम्बाब्वे की ओर से रायन बर्ल ने 50 रनों की अहम पारी खेली, जिसके जिम्बाब्वे की टीम 268 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।