लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) के आशियाना (Ashiana) में शनिवार दोपहर कैब से स्कूटी के टकराने के विरोध पर महिला का पारा चढ़ गया। उन्होंने जानकीपुरम निवासी ओला चालक सुनील शर्मा (Jankipuram Resident Ola driver Sunil Sharma) को करीब 20 थप्पड़ जड़ दिए। कैब में सवार दंपती से भी हाथापाई की। पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पढ़ें :- SGPGI लखनऊ नैक में 'A++' ग्रेड हासिल करने वाला प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बना, राज्यपाल ने दी बधाई
मूलरूप से कानपुर नगर के रहने वाले सुनील शर्मा के मुताबिक दोपहर पौने दो बजे वह मानस नगर निवासी सिद्धार्थ द्विवेदी व उनकी पत्नी को लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क (Janeshwar Mishra Park) जा रहे थे। आशियाना में पकरी के पुल की सर्विस लेन पर कैब में पीछे से स्कूटी टकरा गई। आरोप है कि स्कूटी सवार किशोरी से विरोध जताया तो उसकी मां मंजू ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्हें कैब से खींचकर बाहर निकाला और थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। दंपती ने बीच-बचाव किया तो मंजू ने उनसे भी हाथापाई की।
Video-कैब से स्कूटी टकराने पर चढ़ा महिला का पारा, चालक को कैब से खींचकर निकाला, एक मिनट में जड़े 20 थप्पड़ pic.twitter.com/09ekD0ooof
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 29, 2024
पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। शाम करीब पांच बजे कैब चालक के साथी भी वहां पहुंच गए। सुनील का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के बजाए उन पर समझौता करने का दबाव डालना शुरू कर दिया। इससे नाराज पीड़ित के साथियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कैब में बैठे दंपती ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें साफ नजर आ रहा है कि महिला ने चालक को एक मिनट में करीब 20 थप्पड़ जड़े हैं। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह (Inspector Ashiana Chhatrapal Singh) के मुताबिक पीजीआई (PGI) इलाके की वृंदावन कॉलोनी निवासी मंजू (Manju, a resident of Vrindavan Colony) अपनी बेटी को लेकर स्कूल से आ रही थी। तभी दोनों पक्षों में टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। महिला ने भी कार चालक के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ACP (Cantt Abhay Pratap Mall) के मुताबिक कैब चालक (Cab Driver) की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।