बलिया। बलिया जिले (Ballia District) के बेल्थरा रोड में एक इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सलेमपुर लोकसभा (Salempur Lok Sabha) से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी रमाशंकर विद्यार्थी (India alliance candidate Ramashankar Vidyarthi) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के बलिया में देखने के बाद सब लोग चौंक गए।
पढ़ें :- Porn देखने वाले करोड़ो यूजर्स का सेंसिटिव डेटा हुआ चोरी, हैकरों ने लीक करने की दी धमकी
VIDEO : बलिया में आयोजित अखिलेश की जनसभा के दौरान कमांडो की विद्युत गति की रफ्तार देखने को मिली। एक युवक मंच पर बैठे अखिलेश यादव की तरफ बढ़ा तो वहां तैनात कमांडो ने उसे पकड़ लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/DXHk32a9i0
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 26, 2024
सपा प्रमुख की सुरक्षा के लिए उनके मंच के पास कमांडो तैनात थे। इसी दौरान एक व्यक्ति अखिलेश की तरफ दौड़ता हुआ मंच की तरफ बढ़ा। युवक को अखिलेश के मंच की तरफ भागता देखकर दो कमांडो बिजली गति से भागे और उसे मंच पर चढ़ने से पहले ही धर दबोच लिया।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'
कमांडो ने युवक को पकड़कर मंच से नीचे गिरा दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी मंच के पास पहुंचा और युवक को पकड़ कर पंडाल में ले गया। जानकारी करने पर पता चला कि मंच की तरफ जो व्यक्ति जा रहा था वह कुछ कागज लेकर आया था, जो अखिलेश को देना चाहता था ,लेकिन उससे पहले ही कमांडो ने युवक को धर दबोचा। इसका वीडियो अब साोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।