जीवन शैली
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
Vijay Rajbhar Jeevan Parichay: आज हम आपको बताएंगे 354 घोसी विधानसभा(Ghosi Vidhansabha) के विधायक विजय कुमार राजभर के बारे में। ये विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल(purvanchal) के मऊ जिले में आता है। यहां भाजपा से विधायक हैं विजय राजभर जो पहली बार इस विधानसभा से जीत दर्ज कर के विधानभवन पहुंचे हैं। विजय राजभर का जन्म 1 जनवरी 1989 को नंदलाल राजभर के घर में हुआ। विजय का जन्म स्थान सहादतपुरा जो मऊ जिले में स्थित है वहां हुआ। विजय हिन्दू धर्म के पिछड़ी जाति राजभर(Rajbhar) से आते हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा स्नातक तक हुई है।
पिता का नाम- श्री नन्दलाल राजभर
जन्म तिथि- 01 जनवरी, 1989
जन्म स्थान- सहादतपुरा- मऊ
धर्म – हिन्दू
जाति – पिछड़ी जाति (राजभर)
शिक्षा- स्नातक, डिप्लोमा इन कम्प्यूटर
विवाह तिथि- 05 मई, 2011
पत्नी का नाम- श्रीमती शशि भारद्वाज
सन्तान- एक पुत्र
व्यवसाय- कृषि, व्यापार (दुकान)
मुख्यावास- मोहल्ला सहादतपुरा निकट रोडवेज जनपद- मऊ
राजनीतिक इतिहास
अक्टूबर 2019 – सत्रहवीं विधान सभा के उपचुनाव (Upchunav)में सदस्य प्रथम बार निर्वाचित