Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की तस्वीर आई सामने, ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने की मुलाकात

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की तस्वीर आई सामने, ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने की मुलाकात

By शिव मौर्या 
Updated Date

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट की त​बीयत बिगड़ गयी थी,​ जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अब उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें उनके चेहरे पर मुस्कान है। इस दौरान उनसे ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा मुलाकात कर रहीं हैं।

पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, मैं इस खबर से हैरान और निराश हूं। मैं विनेश फोगाट से मिली। वह ठीक हैं। वह थोड़ी निराश हैं। उनका वजन कम करने के लिए उनका सपोर्ट स्टाफ और हमारा पूरा स्टाफ उनके साथ था। वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि, विनेश डिस्क्वालिफाई होने के बाद फिजिकली और मेडिकिली ठीक हैं। उन्होंने विनेश से पेरिस स्थित ओलंपिक गांव के मेडिकल सेंटर में मुलाकात की। बता दें कि, विनेश ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी।

Advertisement