Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबला से विनेश फोगाट बाहर हो गईं हैं। उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित किया गया है। इसको लेकर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब बजरंग पुनिया का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था। दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था।
पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव
बजरंग पुनिया ने एक्स पर लिखा कि, विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो…माटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है। बहुत हौसले से लड़ी हो। कल जब खेलने से पहले ओलंपिक ऑफिशियल्स ने आपका वजन लिया तो आपका वजन एकदम परफेक्ट था। आज सुबह जो हुआ उसपर कोई यकीन नहीं करना चाहता।
उन्होंने आगे लिखा कि, 100 ग्राम. यकीन ही नहीं हो रहा कि यह तुम्हारे साथ हुआ है। पूरा देश आसूं नहीं रोक पा रहा है। सब देशों के ओलंपिक मेडल एक तरफ और आपका मेडल एक तरफ। दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था। दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था। काश दुनिया की सब महिलाओं की ये आवाजें सही जगह पहुंच पाएं। उम्मीद करता हूं कि ओलंपिक खेल रहीं दुनिया की सभी महिला पहलवान विनेश के साथ सॉलीडेरिटी में खड़ी होंगी।