Vinod Khanna Death Anniversary: बॉलीवुड के फेमस एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने आज के दिन ही 27 अप्रैल 2017 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक वक्त ऐसा था वह बॉलीवुड के सुपरस्टार की गिनती में सबसे ऊपर थे. विनोद खन्ना की एक ऐसी ख्वाहिश जो वह अपने साथ अपने दिल में लेकर चले.
पढ़ें :- हॉलीवुड इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, ऑस्कर विजेता 'किंग ऑफ द बीएस' रोजर कॉर्मन का निधन
आपको बता दें, विनोद खन्ना की ख्वाहिश थी जो पाकिस्तान जाकर ही पूरी हो सकती थी. विनोद खन्ना की ख्वाहिश थी पाकिस्तान के पेशावर में स्थित अपने पुश्तैनी घर को देखना.
2014 में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के सांस्कृतिक धरोहर परिषद के महासचिव शकील वहीदुल्ला ने भारत की यात्रा की थी. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने विनोद खन्ना से भी मुलाकात की थी और उनका ऑटोग्राफ लिया था. अपने ऑटोग्राफ में विनोट खन्ना ने पेशावर के लोगों को शुभकामना संदेश देते हुए वहां आने की ख्वाहिश जाहिर की थी.
ज्ञात हो कि विनोद खन्ना का जन्म 7 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. बंटवारे के बाद विनोद खन्ना का परिवार भारत आकर मुंबई में बस गया. विनोद खन्ना के पिता का नाम किशनचंद्र खन्ना था जो कि एक बिजनेसमैन थे.
विनोद खन्ना का पुश्तैनी घर पाकिस्तान में है और अब वह संपत्ति ऑल पाकिस्तान वुमैन एसोसिएशन द्वारा इस्तेमाल की जा रही है. शकील वहीदुल्ला के अनुसार विनोद खन्ना पेशावर के उस इलाके को देखना चाहते थे जहां कभी उनके पूर्वज रहा करते थे. उन्होंने पाकिस्तान जाने के लिए आग्रह भी किया था पर उन्हें अनुमति नहीं मिल पाई.
पढ़ें :- फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर का हॉर्ट अटैक से निधन, छाई शोक की लहर
शकील वहीदुल्ला ने बताया कि सांस्कृतिक धरोहर परिषद जल्द ही विनोद खन्ना के सम्मान में एक आयोजन करवाएगा. एक समय ऐसा भी था जब विनोद ने फिल्मी दुनिया को छोड़कर ओशो से सन्यास की दीक्षा लेकर अमेरिका चले गए थे लेकिन वे फर लौटे और फिर से सिनेमा जगत में कामयाबी की नई इबारते लिखीं.
विनोद खन्ना ने वह सब पाया जो उन्होंने ख्वाहिश की पर अपने पुश्तैनी घर को एक बार देखने की ख्वाहिश उनकी पूरी नहीं हो पाई.