Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Violence in Haiti : हैती में जेल से फरार हुए 4 हजार कैदी , आपातकाल की घोषणा

Violence in Haiti : हैती में जेल से फरार हुए 4 हजार कैदी , आपातकाल की घोषणा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Violence in Haiti : कैरेबियाई देश हैती में लंबे समय से चल रहे हिंसक सत्ता संघर्ष ने बीते दिनों उग्र रूप ले लिया। इस दौरान सशस्त्र गिरोह ने यहां के दो जेलों पर हमला बोल दिया। खबरों के अनुसार,रविवार रात यहां हुए हिंसक प्रदर्शन में जेलों के ताले तक टूट गए और करीब चार हजार खूंखार कैदी भाग निकले। इन कैदियों में कई हत्यारे, अपहरणकर्ता और अपराधी शामिल हैं। पूरे देश में 72 घंटे की इमरजेंसी लगा दी गई है। अब सरकार ने फरार लोगों को गिरफ्तार करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि हैती में कई कुख्यात गिरोह हैं जो हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।

पढ़ें :- 'Super Earth':  नए ग्रह 55 Cancri E की हुई खोज , धरती जैसा दिखने की वजह से वैज्ञानिकों ने बताया ‘सुपर अर्थ’

हैती के कार्यवाहक प्रधानमंत्री पैट्रिक बिवर्ट ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। एरियल हेनरी अन्य देशों से मदद और संयुक्त राष्ट्र से समर्थन मांगने के लिए विदेश यात्रा पर हैं। पूर्व पुलिस अधिकारी जिमी चारिजार्ड का गिरोह हेनरी को सत्ता से हटाना चाहता है। यह गैंग सरकारी संस्थानों पर भी हमला करता है और किसी तरह लोगों के मन में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश कर रहा है। खबरों के अनुसार, जब जेल पर हमला हुआ तो वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इसके बाद पता चला कि जेल के सभी दरवाजे खुले थे और कर्मचारी गायब थे।

Advertisement