Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बांग्लादेश में बीएनपी व एनसीपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 35 लोगों के घायल होने की सूचना, घायलों में पांच पत्रकार भी शामिल

बांग्लादेश में बीएनपी व एनसीपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 35 लोगों के घायल होने की सूचना, घायलों में पांच पत्रकार भी शामिल

By संतोष सिंह 
Updated Date

ढाका। बांग्लादेश में अभी भी उत्थल पुथल मची हुई है। अब बीएनपी (BNP) नेताओं ने एनसीपी समर्थकों (NCP Supporters) पर हमला कर दिया है। हमला बुधवार शाम उस वक्त हुआ जब एनसीपी समर्थक (NCP Supporters) एक विरोध रैली निकाल रहे थे। इस हमले में 35 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और नेशनल सिटिजन्स पार्टी के नेताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। मुरादनगर में हुई इस घटना में करीब 35 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में पांच पत्रकार भी शामिल है। बुधवार शाम एनसीपी समर्थकों (NCP Supporters)  के एक विरोध रैली निकालने के दौरान उन पर हमला हुआ था। एनसीपी (NCP) ने यह रैली अंतरिम सरकार के स्थानीय सलाहकार आसिफ महमूद शोजीबा भइयां के खिलाफ कथित साजिश और दुष्प्रचार के विरोध में निकाली थी। इस रैली का आयोजन मुरादनगर उपजिला के सभी तबकों के लोग नामक बैनर तले किया गया था। रैली के दौरान जब आसिफ के समर्थकों ने उगाही करने वालो के खिलाफ सीधी कार्रवाई और ‘मुरादनगर की मिट्टी आसिफ का गढ़’ जैसे नारे लगाए तभी अचानक कथित तौर पर बीएनपी समर्थकों (BNP Supporters) ने पत्थरबाजी शुरु कर दी।

दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी

अचानक हुए इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी सदस्यों ने भी पत्थर फेंकने शुरु कर दिए। दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर ईंट पत्थर फेंकने लगे जिसके चलते इलाके में अफरा – तफरी का माहौल हो गया। घटना के दौरान मौजूद लोगों के अनुसार, लड़ाई के बढ़ने के साथ ही आस पास मौजूद दुकानों ने अपने शटर बंद कर लिए। लोग बचने के लिए इधर उधर भागने लगे जिसके चलते कई लोग घायल हो गए। इस भगदड़ के दौरान पांच पत्रकारों को भी चोट आई।

पूर्वनियोजित तरीके से हमला करने का आरोप

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

‘नागरिक समाज’ के संयोजक मिनाजुल हक ने बीएनपी (BNP)  पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यह हमला पार्टी के नेताओं और पूर्व सांसद काजी शाह मोहफज्जल हुसैन कैकोबाद के समर्थकों ने योजना बना कर किया है। सांसद ने कहा कि जैसे ही हमने रैली निकाली, बीएनपी के लोगों ने हम पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए और हमें दौड़ा-दौड़ाकर मारा। काजी शाह ने कहा कि, इस हमले में हमारे लगभग 50 लोग बुरी तरह से घायल हुए है। हालांकि बीएनपी (BNP)  ने एनसीपी के इन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। पार्टी के मुरादनगर इकाई के संयोजक माहीउद्दीन अंजन ने कहा कि हमारा विरोध तो आसिफ महमूद द्वारा दर्ज किए गए झूठे मामलों के खिलाफ था। उनके समर्थकों ने पुलिस सुरक्षा में हम पर हमला किया।

रिपोर्ट : सतीश सिंह

Advertisement