Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral News : महिला ऐसे कपड़े पहन पहुंची ऑफिस, तुरंत भेज दी गई वापस घर, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Viral News : महिला ऐसे कपड़े पहन पहुंची ऑफिस, तुरंत भेज दी गई वापस घर, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral News : ऑफिस में कपड़े पहनावे को लेकर इस पर सालों से चर्चाएं होती रही हैं। कई बार लोगों को उनके पहनावे को लेकर निशाना बनाया गया है। अब एक महिला ने दावा किया है कि उसके कपड़ों की वजह से उसे ऑफिस से वापस घर भेज दिया गया है।

पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने

महिला ने टिकटॉक ऐप पर इस बात की पूरी जानकारी दी है। @NotMarieDee नाम से अकाउंट चलाने वाली महिला ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फुल स्लीव टॉप और ब्लैक कलर की स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही थी।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

हालांकि, महिला ने वी-नेक टॉप पहन रखा था। महिला ने कहा कि ऐसे कपड़े पहनने की वजह से वापस घर भेज दिया गया। इसके बाद उसने सवाल भी किया कि क्या उसे छोड़ देना चाहिए? महिला के कपड़ों को लेकर माना जा रहा है कि डीप नेक टॉप होने के चलते ऑफिस में उसकी ड्रेस पर सवाल उठाए गए होंगे और उसे घर जाने के लिए कहा गया होगा।

महिला के वीडियो पर कई टिकटॉकर्स ने भी कॉमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा कि मैं भी इससे डिस्ट्रैक्ट हो रहा हूं। एक अन्य ने कहा कि मैं होता तो तुम्हें जाने नहीं देता और देखता रहता। वहीं, तीसरे यूजर ने कहा कि वापस भेजने का फैसला सही ही लगता है, क्योंकि वहां काम करने वालों को बार-बार पीछे मुड़कर देखना पड़ता।

उधर, कई यूजर्स ने महिला का साथ भी दिया। एक यूजर ने कहा कि उसे इस ड्रेस में कोई भी कमी नजर नहीं आती है। एक ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस ड्रेस से लोगों को आखिर क्या दिक्कत है।

Advertisement