सोशल मीडिया में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Aam Aadmi Party’s Rajya Sabha MP Raghav Chadha) के सिर पर कौआ मडंराता नजर आ रहा है। यूजर इस तस्वीर को शेयर करके तरह तरह के कमेंट कर रहे है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
सिर पर मंडराता रहा और सिर पर चोंच मार कर फुर्र से उड़ गया
दरअसल, राघव चड्डा (Raghav Chadha) संसद भवन के परिसर में टहलते हुए फोन पर किसी से बात कर रहे थे। इस दौरान एक कौआ ने उन्हें खूब परेशान किया। कौआ राघव (Raghav Chadha) के सिर पर मंडराता रहा और सिर पर चोंच मार कर फुर्र से उड़ गया।
अन्ना हजारे के अंदोलन से पॉलीटिक्स में कदम रखा था
आपको बता दें कि राघव चड्डा (Raghav Chadha) पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने है। वह सबसे कम उम्र वाले राज्यसभा सांसद है। राघव चड्डा (Raghav Chadha) ने अन्ना हजारे के अंदोलन से पॉलीटिक्स में कदम रखा था।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे
हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ रिश्ते में खूब सुर्खियों में आये थे । फिलहाल राघव चड्डा (Raghav Chadha) और परिणीति के साथ सगाई हो चुकी है और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे।