Viral Video : कहते हैं कि अगर आपके अंदर जज्बा हो तो उम्र का कोई मतलब नहीं होता है। बीते दिनों मध्य प्रदेश की एक 90 साल की दादी कार चलाते हुए वीडियो वायरल (Video Viral ) हुआ था। दादी एक मंझे हुए ड्राइवर की तरह कार को चला रही थीं। अब वायरल वीडियो (Viral Video) में अमेरिका के न्यू हैम्प्शायर (New Hampshire of America) की एक बूढ़ी महिला 84 साल की उम्र में प्लेन उड़ाती नजर आ रही हैं। जैसे ही उन्होंने प्लेन उड़ाया, लोग देखते ही रह गए।
पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?
‘फॉक्स न्यूज’ (Fox News) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम मायटा गेज (miata gauge) है। महिला को डॉक्टरों ने बताया कि पार्किंसंन नामक बीमारी से पीड़ित है। यह वह बीमारी है जिसमें कोई भी अधिक समय तक जीवित नहीं रहता है। ऐसे में महिला के परिवार के सदस्यों से तय किया कि महिला को वह सब करने की छूट दी जाएगी जिसे वह जीवन भर पसंद करती रही हैं।
इसी कड़ी में तय हुआ कि महिला एक प्लेन उड़ाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक महिला एक पायलट रह चुकी है और प्लेन उड़ाना उनके पसंदीदा कामों में से ही एक रहा है। महिला के लिए एक प्लेन का इंतजाम किया गया, जैसे ही महिला ने प्लेन के कॉकपिट में कदम रखा, तो उनकी खूबसूरत यादें ताजा हो गईं। उन्होंने बड़े ही शान से उस प्लेन को उड़ाया।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बीमारी के बाद महिला के परिवार ने उनके पंसदीदा कामों की एक फेहरिस्त तैयार की और उनकी मदद की। महिला के बेटे ने एक निजी पायलट से संपर्क किया। इसके बाद वे प्लेन में सवार हुए और उन्होंने एक यादगार उड़ान भरी। साथी पायलट की मदद से 84 साल की इस महिला ने हवा में प्लेन उड़ाया।
पढ़ें :- आकाश आनंद का BJP और AAP पर सीधा अटैक, बोले-भाजपा लोगों को नाकाबिल और केजरीवाल 11 साल तक दिल्ली में कुछ नहीं किया
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। महिला के साथ प्लेन में मौजूद दूसरे पायलट ने इस खूबसूरत लम्हे की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। इसे देखकर लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं और उनके परिवार वालों का भी शुक्रिया कर रहे हैं।