Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: ग्रेटर नोएडा में युवती का आरोप नवरात्रि में ऑर्डर की वेज बिरयानी, थमा दी चिकन बिरयानी, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

Viral video: ग्रेटर नोएडा में युवती का आरोप नवरात्रि में ऑर्डर की वेज बिरयानी, थमा दी चिकन बिरयानी, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Greater Noida, a woman alleges that she ordered veg biryani during Navratri but was given chicken biryani

ग्रेटर नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां महिला ने आरोप लगाया है कि नवरात्रि के दौरान ऑनलाइन वेज बिरयानी ऑर्डर की और उसे नॉनवेज बिरयानी दी गई। महिला ने वीडियो शेयर कर ऑनलाइन फू़ड डिलीवरी साइट स्वीगी पर गंभीर आरोप लगाया है।

पढ़ें :- Devar Bhabhi Dance Video: Haryanvi Song पर देवर भाभी ने मचाया बवाल, मूव्स ने उड़ाए होश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी युवती छाया शर्मा ने वीडियो शेयर किया है जिसमें ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप स्विगी पर नवरात्र के दौरान वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसे चिकन बिरयानी दे दिया गया। युवती को दो चम्मच खाने के बाद बता चला बिरयानी वेज नहीं बल्कि नॉनवेज है।

नवरात्रि में चिकन बिरयानी अनजाने में काने से आहत युवती ने रोते हुए वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। युवती ने बताया कि आम्रपाली लेजर पार्च सोसाइटी के पास एक लखनवी कबाब पराठा नाम से रेस्टोरेंट है।

युवती ने यहां से खाने के लिए वेज बिरयानी मांगाई थी लेकिन उसने चिकन बिरयानी दे दी। यवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने जानबूझ कर ऐसा किया है। जब उसने रेस्टोरेंट पर शिकायत करने की कोशिश की तो किसी ने फोन नहीं उठाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 4 अप्रैल का बताया जा रहाहै। युवती ने ऑर्डर का स्क्रीन शार्ट भी शेयर किया है।

मामले की जानकारी देते हुए सेंट्र्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें युवती ने वेज बिरयानी का ऑर्डर किया था लेकिन उसे नॉनवेज बिरयानी दे दिया गया। पुलिस ने कार्ऱवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्ऱवाई की जा रही है।

पढ़ें :- Video Viral : यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का ये है हाल, बुजुर्ग पति को नहीं मिला स्ट्रेचर तो गोद में लेकर बैठा पत्नी को
Advertisement