चिलचिलाती धूप औऱ तपती गर्मी ने लोगो का जीना बेहाल कर रखा है। गर्मी से बचने के लिए कुछ अपने घर में कैद होकर रह गए है तो कुछ ठंड की तलाश में। लेकिन एक शख्स को गर्मी से बचने के लिए जो किया लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
पढ़ें :- Shocking Viral Video: पिता की मौत पर जश्न, अंतिम यात्रा पर ढोल बाजे के साथ लोगो ने जमकर किया डांस, खूब लुटाएं पैसे, तेहरवीं पर बजा डीजे
#viralvideo बेचारा गर्मी से राहत पाने के लिए नदी में लेता हुआ था, लोगो को लगा लाश है, जैसे ही बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मी ने हाथ पकड़ा उठ कर बैठ गया…….हाय गर्मी
लेकिन इस तरह से पानी में कौन लेटता है …कोई भी धोखा खा सकता है पहली नजर में…. pic.twitter.com/eV7GKciYEm — princy sahu (@princysahujst7) June 11, 2024
दरअसल शख्स गर्मी से परेशान हो गया। राहत पाने के लिए उसने तालाब में छलांग लगा दी। घंटो एक ही करवट बिना हिले नदी के पानी का आनंद ले रहा है। पुलिस ने लाश समझ कर उस शख्स को बाहर निकालने की जैसे ही हाथ बढ़ाया वह उठ बैठा। जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा।
पढ़ें :- Viral video: शराब के लिए पैसे न देने पर मां से नाराज होकर बिजली के तारो पर लेट गया शख्स, आधे घंटे तक चला ड्रामा
वीडियो में नजर आ रहा है कि नदी में एक शख्स पानी में ऊपर ऐसा लेटा हुआ है मानों बेजान शरीर हो या लाश हो। उतने में पुलिसकर्मी उसे हाथ पकड़ कर बाहर निकालने की कोशिश करता है। वैसे वह व्यक्ति उठ कर बैठ जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो तमिलाडु के हनुमानकोंडा का बताया जा रहा है। यहां रेड्डीपुरम थाना क्षेत्र में पुलिस को कॉल आया कि तालाब में सुबह से एक आदमी की लाश तैर रही है। आनन फानन में पुलिस तालाब के पास पहुंची। एक पुलिसकर्मी तालाब के किनारे तैर रही लाश को जैसे ही बाहर निकालने की कोशिश करता है वैसे ही वह उठ कर बैठ जाता है। इसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।