Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश

Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video: साइबर अपराधी (Cyber Criminal) लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए पैंतरे आजमाते रहते हैं। ये ठग सबसे ज्यादा फोन कॉल से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, लेकिन केरल में हाल ही में हुई एक घटना ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया। यहां एक व्यक्ति को ठगने के लिए वीडियो कॉल करना ठग के लिए ही ‘Oops Moment’ हो गया। दरअसल जिस शख्स को ठग ने कॉल किया था वह खुद एक पुलिस अधिकारी निकले। पहले तो ठग ने खुद को मुंबई पुलिस अधिकारी (Mumbai Police Officer) के रूप में पेश किया। लेकिन जैसे ही जालसाज को सच पता चला उसके होश उड़ गए। केरल की त्रिशूर सिटी पुलिस (Thrissur City Police) ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

पढ़ें :- VB-G RAM G Bill 2025 : लोकसभा से 'वीबी-जी-राम-जी' विधेयक पारित, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले- बापू का अपमान कर रहा है विपक्ष

जानें कैसे उल्टा पड़ गया दांव?

पढ़ें :- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह :  सीएम योगी , बोले-संस्कृति में होती है राष्ट्र की आत्मा, ओंकार है सृष्टि का पहला स्वर

ठग ने फोन कॉल पर खुद को मुंबई पुलिस अधिकारी के रूप में पेश करने के बाद केरल पुलिस के अधिकारी पर दबाव बनाते हुए कैमरा चालू करने को कहा। जवाब में, त्रिशूर के पुलिस अधिकारी ने पूछा कि तुम क्या करते हो? इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कैमरे पर ठग को अपनी पूरी तस्वीर दिखा दी। पुलिस अधिकारी ने ठग से कहा कि “यह काम करना बंद करो। मेरे पास तुम्हारा पता, तुम्हारी लोकेशन, सब कुछ है। यह साइबर सेल है। बेहतर होगा कि तुम यह काम करना बंद करो।

Advertisement