Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIRAL VIDEO: दादी ने हारमोनियम पर ऐसा गाया गाना, दर्द भरा गाना सुन सबकी भर आई आंखे

VIRAL VIDEO: दादी ने हारमोनियम पर ऐसा गाया गाना, दर्द भरा गाना सुन सबकी भर आई आंखे

By आराधना शर्मा 
Updated Date

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। लेकिन आज हम एक ऐसी सुपर सिंगर दादी का वीडिया आपको दिखाने जा रहें हैं जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, इंटरनेट पर वायरल होने वाले  वीडियो की बात करें तो इसमें आपको गाने और मस्ती की वीडियो सबसे ज्यादा मिलते है। इनमें कुछ तो अपलोड होते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं।

पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?

इस समय एक ऐसी ही ‘सुपर सिंगर’ दादी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है। करीब 70 वर्षीय ने दादी ने जिस अंदाज और आवाज में गाना गया है, सुनकर आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक शेयर किए जा रहे इस वीडियो में दादी ‘ठुकरा के मेरे प्यार को तूने बुरा बना दिया’ गाना देसी अंदाज में गा रही हैं।


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी किसी खुले स्थान पर अपनी टीम के पहुंची और गाना शुरू कर दिया। इसमें देख सकते हैं कि जैसे ही दादी ने गाने का पहला मुखड़ा गाना, मानो कोई पेशेवर गायक गा रहा हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी हार्मोनियम भी खुद बजा रही है।

Advertisement