Viral Video: इकोसिस्टम (Ecosystem) में ताकतवर जानवर कमजोर जानवरों पर हावी होते हैं। वे उनका शिकार करते हैं, लेकिन क्या हो अगर सबसे खूंखार और ताकतवर जानवर खुद डरकर भाग जाए? यह सुनने में ही अजीब लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इस कल्पना को हकीकत में बदल दिया है। इस वीडियो में तेंदुआ (Leopard) , जो जंगल का शक्तिशाली शिकारी माना जाता है, एक कुत्ते से डरकर भागता नजर आ रहा है। यह नजारा लोगों के लिए हंसी का कारण बन गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वीडियो को 36 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। आइए पहले देखते हैं…
पढ़ें :- Video : 70 के दशक में मुंबई के डॉन का बजता था डंका, अब उसकी बेटी को मिल रही है' रेप और हत्या की धमकी', मोदी-शाह से लगाई गुहार
पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ (Leopard) किसी इलाके में घूम रहा होता है, तभी अचानक एक कुत्ता उसकी ओर भौंकता हुआ दौड़ता है। आमतौर पर तेंदुए जैसे शिकारी जानवर कुत्तों को अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन इस बार उल्टा हुआ। तेंदुआ (Leopard) कुत्ते की आक्रामकता और भौंकने से घबरा गया और तेजी से भाग खड़ा हुआ। यह दृश्य इतना मजेदार है कि इसे देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रिया
लोग इस वीडियो को इंटरनेट पर तेजी से शेयर कर रहे हैं, साथ ही इस अनोखे पल को देखकर अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह तो जंगल का सबसे बड़ा उलटफेर है!’ वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, ‘लगता है कुत्ते ने तेंदुए (Leopard) को अपनी ताकत का अहसास करा दिया।’ इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम @ranthamboresome नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखने तक इस वीडियो को 36 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही इस वीडियो को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।