मुंबई। बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक नये वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। लेटेस्ट वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ वोट मांगने की बात कहती नजर आ रही हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राखी पैप्स से कहती है कि वो सीएम योगी की बहुत बड़ी फैन ने हैं। वह कहती हैं, योगी जी 2024 में जो चुनाव आ रहे हैं, उसमें इस टमाटर सिम्बल को, मेरा मतलब है कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) को खड़ा करो। हम घर-घर टमाटर बांटेंगे, हमें इतने वोट मिलेंगे कि किसी को भी नोट बांटने की जरूरत नहीं है। टमाटर बांटेंगे टमाटर।’
पढ़ें :- Viral Video :पक्षी समझकर ड्रोन निगल गया मगरमच्छ, फिर ड्रोन की बैटरी कर गई ब्लास्ट
पढ़ें :- Viral video: नोएडा प्राधिकरण में बुजुर्ग को खड़ा रखने पर, बाबुओं को मिली बीस मिनट खड़े रहने की सजा
वीडियो में राखी को रेड एथलीजर में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने ब्राउन बालों को खोल रखा है। उन्होंने लाइट मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है। राखी ने अपने इस रेड लुक की तुलना महंगे टमाटर से की है। उनका एक अन्य वीडियो है, जिसमें उन्हें कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह पैप्स से कहती है, ‘ये देखो आज मैं खुद ही टमाटर बन के आई हूं। कौन खायेगा मुझे? टमाटर की बढ़ती कीमतों पर राखी कहती हैं, ‘आज की ताजा खबर ये है कि मैं खुद टमाटर बन के आई हूं, मेरी चटनी बना दो, मुझे सब्जी में डाल दो, मेरा सलाद कोई बना दो।