सोशल मीडिया में अक्सर शादी से संबंधित कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। ताजा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल इस वायरल वीडियो में दूल्हा, दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने ही जा रहा था लेकिन पंडित जी ने जो कहा और उसके बाद दूल्हे ने जो किया शादी समारोह में मौजूद कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया और ठहाके मार कर हंसने लगे।
पढ़ें :- Live video of death: कॉलेज में फेयरवेल पार्टी में हंसते हंसते स्पीच दे रही थी बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा, स्टेज पर गिरी और मौत
पढ़ें :- Viral video: शर्मनाक मामला, देवरिया के गौरीबाजार में शख्स ने बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर पटका, बेटे पर बरसाएं लात घूसें
जयमाला के बाद जब दूल्हा दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने वाली रस्म हो रही थी। इस दौरान पंडित जी ने कहा कि जय माला पीछे कर लो। इतना सुनते ही दूल्हे ने अपनी जयमाला पकड़कर पीछे कर दी।
हांलकि पंडित जी ने दुल्हन से जयमाला पीछे करने को कहा था जिससे मंगलसूत्र आराम से पहनाया जा सके। इस दौरान दूल्हे के किसी रिश्तेदार ने दूल्हे का माला आगे की तरफ की किया जिसे देख दुल्हन भी अपनी हंसी न रोक पाई। वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मार कर हंसने लगे।