सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में महिला बीच सड़क हंगामा करती नजर आ रही है। उसके हाथ में डंडा भी नजर आ रहा है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
यह वायरल वीडियो राजधानी लखनऊ के अलींगज का बताया जा रहा है। कार में स्कूटी की टकरा जाने से हंगामा करने लगी। खूब गाली गलौज करने लगी औऱ कार से डंडा निकाल लाई। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो डंडा लेकर धमकाते और गालियां बकती नजर आ रही है।
#ViralVideos: ये बेहद मर्यादित महिला सिर्फ इसलिए भड़की हुई हैं कि उनके चार पहिये वाली नाजुक कार को दो पहिया वाली ट्रक जैसी स्कूटी ने टक्कर मार दी, बस इनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया, कार की गर्मी है ..या…खैर वायरल वीडियो है औऱ लखनऊ के अलीगंज का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/ve6ILG8VM6
— princy sahu (@princysahujst7) April 15, 2024
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
वीडियो में नजर आ रही महिला जिसकी कार में स्कूटी से टक्कर लग गई थी। मामूली टक्कर से महिला भड़क गई। महिला ने कार में रखी लाठी निकाल कर युवक पर हमला करने की कोशिश करने लगी।
विवाद को बढ़ता देख रास्ते से गुजर रहे लोगो ने समझा बुझा की कोशिश की लेकिन वह थाने चलने का दबाव बनाने लगी। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि दोनो पक्षों को थाने लाया गया था, लेकिन किसी ने भी तहरीर नही दी और महिला को समझा कर छोड़ दिया गया।