मुंबई में इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में हुजुम उमड़ पड़ा है। इस बीच एक अद्भू्द नजारा देखने को मिला। जब इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में उमड़े हुजुम के बीच एबुलेंस को जाने के लिए रास्ता दिया गया।
पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
इस अद्भूद नजारेका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मरीन के पास समुद्र के किनारे से एबुलेंस जुटे लोगो के उत्साह के साथ धैर्य़ और इंसानियत का परिचय देता है। एक तरफ फैंस एबुलेंस को देखकर जगह बनाते नजर आये।
भारी बारिश में भी भारतीय टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर उमड़ा क्रिकेट प्रेमियों का जनसैलाब !
विश्व विजेता टीम इंडिया के स्वागत में मुंबई के मरीन ड्राइव पर उमड़ा जनसैलाब और दीवानगी इस बात का गवाह है कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि इमोशन है, आन ,बान और शान है !… pic.twitter.com/WxBEIumpX5
— Amit Malik | अमित मलिक। (@AmitMalik_IND) July 4, 2024
पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
मरीन ड्राइव का एरियल व्यू देखने पर ऐसा लग रहा है कि लाखों की भीड़ को चीरते हुए एंबुलेंस आगे बढ़ती जा रही है। लोग अपने चहेते खिलाड़ियों के स्वागत के लिए चिल्ला रहे हैं। चीयर्स कर रहे हैं और साथ ही मानवता का परिचय देते हुए एक एंबुलेंस को आराम से रास्ता भी दे रहे हैं।