Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: भारतीय टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर उमड़े जनसैलाब के बीच अद्भूद दृश्य, एंबुलेंस को दिया रास्ता

Viral video: भारतीय टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर उमड़े जनसैलाब के बीच अद्भूद दृश्य, एंबुलेंस को दिया रास्ता

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
a crowd of cricket lovers gathered on Marine Drive

मुंबई में इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में हुजुम उमड़ पड़ा है। इस बीच एक अद्भू्द नजारा देखने को मिला। जब इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में उमड़े हुजुम के बीच एबुलेंस को जाने के लिए रास्ता दिया गया।

पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो

इस अद्भूद नजारेका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मरीन के पास समुद्र के किनारे से एबुलेंस जुटे लोगो के उत्साह के साथ धैर्य़ और इंसानियत का परिचय देता है। एक तरफ फैंस एबुलेंस को देखकर जगह बनाते नजर आये।

मरीन ड्राइव का एरियल व्यू देखने पर ऐसा लग रहा है कि लाखों की भीड़ को चीरते हुए एंबुलेंस आगे बढ़ती जा रही है। लोग अपने चहेते खिलाड़ियों के स्वागत के लिए चिल्ला रहे हैं। चीयर्स कर रहे हैं और साथ ही मानवता का परिचय देते हुए एक एंबुलेंस को आराम से रास्ता भी दे रहे हैं।

Advertisement