Bollywood news: बॉलीवुड के सबसे जिंदा दिल एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को आप चाहे स्क्रीन पर देखो या किसी पार्टी में हर जगह उनके जाने से एक बेहद खुशनुमा माहौल (happy atmosphere) हो जाता है। उनका चुलबुला और मजेदार अंदाज दर्शकों को खूब भाता है।
पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?
हाल ही, बिजनसमैन हर्ष गोयनका (businessman Harsh Goenka) ने राजपाल यादव (Rajpal Yadav) का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ‘बाराती डांस’ (baraati dance) करते नजर आ रहे हैं। हो सकता है कि आप ये वीडियो पहले देख चुके हों। आपको बता दें, 50 वर्षीय राजपाल दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) से पढ़े हैं। उन्होंने ‘चुप-चुपके’, ‘गरम मसाला’, ‘हंगामा’, ‘हेरा-फेरी’ जैसी हिट फिल्मों में जबरदस्त ही नहीं, यादगार अभिनय किया है।
That uncle in every marriage…. pic.twitter.com/9XRPohHN4P
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 12, 2021
पढ़ें :- आकाश आनंद का BJP और AAP पर सीधा अटैक, बोले-भाजपा लोगों को नाकाबिल और केजरीवाल 11 साल तक दिल्ली में कुछ नहीं किया
शादी में एक अंकल तो ऐसे होते हैं’ यह वीडियो हर्ष गोयनका 12 अक्टूबर को शेयर किया और लिखा, ऐसे एक अंकल हर शादी में होते हैं…। इस क्लिप को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को डेढ़ लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।