सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पति का कर्ज न चुका पाने की वजह से विधवा महिला के घर का दरवाजा खुलवाकर फायरिंग की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर दिया और मामले की जांच में जुटी है।
पढ़ें :- School Time Change : ठंड के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, छात्रों के रजिस्टर्ड नंबर पर स्कूलों ने भेजा नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला जहांगीरपुर के गोबिला गांव का बताया जा रहा है। पीड़िता के पति मुनेश से पचास हजार रुपये कर्ज लिए थे। एक साल पहले पति की मौत हो चुकी है। दबंग पीड़िता पर कर्ज चुकाने का दबाल बना रहा था।
जहांगीरपुर के गांव गोबिला में दबंग मुनेश ने विधवा महिला के घर का दरवाजा खुलवाकर तमंचे से फायरिंग की। pic.twitter.com/TU9AzyFVLd
— Priya singh (@priyarajputlive) July 18, 2024
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति घर के गेट के समाने आता है और अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर देता है। एक महिला बाहर निकलती है, लेकिन फायरिंग के डर से फिर वो अंदर चली जाती है। फिर फायरिंग करते हुए आरोपी बाइक से चला जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।