सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो आगरा मुंबई नेशनल हाइवे का बताया जा रहा है। जहां बाइक सवार तीन लोग चलती ट्रक से सामान लूटते नजर आ रहे है।
पढ़ें :- सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद
वायरल वीडियो में सामान से लदा ट्रक जिसे तिरपाल से ढका गया है नजर आ रहा है। वहीं बाइक सवार दो लोग चलती ट्रक से सामान लूटते नजर आ रहे है। व्यक्ति तिरपाल को काट कर सामान से भरा एक डिब्बा नीचे फेंकता दिख रहा है।
सीन फ़िल्मी है! बाइक पीछे लगा चलती ट्रक से सामानों की लूट…भुगतेगा बेचारा ट्रक ड्राइवर! pic.twitter.com/as8S46Zn43
— Mukesh Kumar (@mukeshk61425853) May 25, 2024
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
डिब्बे को फेंकने से बाद दोनो लोग एक एक कर ट्रक के पीछे से नीचे उतरते है और बाइक पर सवार होकर निकल जाते है। वहीं ट्रक के पीछे चल रही एक कार में सवार किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।