Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: मां बचाने की करती रही गुहार, तीमारदार को पीटते रहे डॉक्टर और स्टाफ, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा वीडियो

Viral video: मां बचाने की करती रही गुहार, तीमारदार को पीटते रहे डॉक्टर और स्टाफ, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा वीडियो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोगो मिलकर एक शख्स को पीटते नजर आ रहे है। वीडियो प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांदा से मरीज का इलाज कराने आये तीमारदारों को यहां के डॉक्टरों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी।इसमें दिख रहा है कि अस्पताल में युवक की जमकर पिटाई की जा रही है। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है। देर रात खबर लिखे जाने तक कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

पढ़ें :- मम्मी पापा कर रहे थे लड़ाई, बीच में आया बच्चा और फिर हुआ कुछ ऐसा कि नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार शाम को एसआरएन वार्ड-12 में रिपोर्ट दिखाने को लेकर जूनियर डॉक्टरों और तीमारदार के बीच बहस हो गई। मामला इस कदर बिगड़ा कि इनमें आपस में हाथापाई शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस पहुंची।

कोतवाली थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि बांदा के थाना बबेरू ग्राम साथी की रहने वाली कुन्नी देवी अपने बेटे अंकित पटेल, भतीजे रोहित के साथ बहू सुमन का इलाज कराने एसआरएन आईं थीं।

रविवार रात घर की सीढ़ियों से गिरने के कारण सुमन के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। देर शाम रोहित वार्ड-12 नंबर में रिपोर्ट और दवा दिखाने के लिए गया। इसी बीच डॉक्टरों से उसकी मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि वार्ड में ही लात घूंसे चलने लगे। लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। बचाव कर रही कुन्नी देवी को भी चोटें आई हैं। अपने सामने बेटे अंकित व भतीजे रोहित को पिटता देख कुन्नी देवी बेहोश हो गईं।

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त सूचना पर कांस्टेबल राघवेद्र सिंह व हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस की टीम ने पाया कि तीमारदार से हाथापाई हो रही है। पुलिस ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। करीब 12 से 15 अज्ञात डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप है। जांच में पता चला है कि रिपोर्ट दिखाने के लिए कमरे में घुसने से मना करने पर हंगामा हुआ है। मामले में हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
Advertisement