सोशल मीडिया में एक पिता और बेटी का बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बेटी की सफलता देख पिता की आंखो से झर झर कर खुशी के आंसू बहते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी सफलता पा सकता है। इसके लिए महंगे संसाधनों और पैसों की नहीं जरुरत होती है तो बस हौसलों की। ऐसे ही हौसलों के दम पर एक चाय वाले की बेटी ने सीए की परीक्षा पास कर ली है।
10 साल की कड़ी मेहनत के बाद
चाय बेचने वाली की बेटी बनी CAपापा को गले लगाकर हुई इमोशनल!🥹
pic.twitter.com/3feiREiBzV — ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) July 21, 2024
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
जो पूरे देश के बच्चों को प्रेरण दे रही है अभावों में भी सफलता हासिल की जा सकती है। हम बात कर रहे हैं छात्रा अमिता प्रजापति की। जिन्होंने 10 साल की मेहनत के बाद इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।
अमिता एक चाय बेचने वाली की बेटी है। घर के हालातों ने भी अमिता के हौसलों को कमजोर नहीं होने दिया। अपनी मुश्किल हालातों और जिंदगी के उतार चढ़ावों को पार कर चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा को पास कर लिया।
कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उनका ये सफर आसान नहीं रहा होगा, लेकिन उनके माता-पिता ने बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी और आज बेटी के सभी सपने पूरे हो गए हैं।
एक चाय बेचने वाले की बेटी के चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा पास करने के बाद उसकी खुशी के आंसुओं को कैद करने वाला एक वीडियो पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है, कि सालों की कड़ी मेहनत एक न एक दिन रंग लाती है।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
कुछ समय पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। अपनी बेटी को सफलता के मुकाम पर पहुंचता देख एक पिता की आंखे भर आती है। यह वीडियो आपको भावुक कर देगा।