आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले के पार्षद का खुद को चप्पल से मारने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो नरसीपट्टनम नगर पालिका के वार्ड बीस के पार्षद मुलापर्थी रामाराजू (Councilor Mulaparthi Ramaraju) का है।
पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, कई फायर एक्सटिंग्विशर 2019 से हैं खराब, तो कई 2023 में हो चुके हैं एक्सपायर
परिषद की बैठक के दौरान वोटर्स से किए गए वादे पूरे न कर पाने की वजह से खुद को चप्पल से मारा। पार्षद ने मीडिया से बताया कि मुझे पार्षद बने हुए 31 महीने हो गए हैं। मैं अपने वार्ड की समस्याओं जैसे जलनिकासी, बिजली,सड़क और सफाई नहीं कर पाया।
ऑटोरिक्शा चलाकर घर चलाने वाले यह पार्षद ने कहा कि मैं बहुत कोशिश की लेकिन वोटर्स से किए हुए वादों को पूरा नहीं कर पाया। पार्षद ने आरोप लगाया कि स्थानीय नगर निगम अधिकारियों ने उनके वार्ड की पूरी तरह से अनदेखी की।
इस वजह से वह किसी भी वोटर को पानी का कनेक्शन नहीं दिला पाए। पार्षद ने कहा कि वादे पूरा न कर पाने के कारण परिषद की बैठक में मर जाना बेहतर है क्योंकि उनके वोटर अधूरे कामों को पूरा कराने की मांग कर रहे है।