नई दिल्ली: इन दिनो एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई दंग है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन के दरवाजे पर लगे हैंडल को पकड़कर लटका हुआ है। वह चलती ट्रेन में खतरनाक और जानलेवा स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है।
पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?
युवक ऐसे करतब दिखा रहा है मानो उसे मरने का कोई डर नहीं हो। चलती ट्रेन में स्टंट के दौरान वह अजीबोगरीब तरीके से छलांग लगाता है।ट्विटर पर अपलोड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर बार-बार उछलकर रास्ते में आने वाले खंभे को छूता है।
Wow #OMG #Madness #trains #Travel @ladbible @HldMyBeer @CrazyFunnyVidzz @Viralmemeguy #Lol #funny @LockerRoomLOL @YoufeckingIdiot @LovePower_page @DailyViralPro @DailyViralPro pic.twitter.com/Tl8nEY9xfn
— Cazz inculo (@InculoCazz) September 14, 2021
पढ़ें :- आकाश आनंद का BJP और AAP पर सीधा अटैक, बोले-भाजपा लोगों को नाकाबिल और केजरीवाल 11 साल तक दिल्ली में कुछ नहीं किया
कभी चलती ट्रेन से छलांग लगाकर अंदर आ जाता है, तो कभी गेट के पास लटक जाता है. जैसे ही अगला स्टेशन आता है युवक चलती हुई ट्रेन से अपने पैर जमीन पर रख देता है और रगड़ता हुआ दूर तक चला जाता है।
उसके साथ एक और लड़के को भी कुछ ऐसा ही करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं और उसे जानलेवा स्टंट न करने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसी महीने एक फेसबुक पेज (Music) पर इसे 57 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।