Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जखनिया से सुभासपा के विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सुभासपा विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) एक सड़क की जांच कर रहे हैं। इस दौरान वो अपने जूते से ठोकर मारे तो सड़क से तारकोल-बजरी निकलने लगी। इस दौरान वो भड़क गए और गुस्से में कहा, किसने बनाई है ये सड़क उसको सामने लाओ।
पढ़ें :- प्रेज़ेंटेशन में मनचाही कंपनियों को ज्यादा नंबर देकर दिया जा रहा है ठेका और टेंडर, LDA, UPEIDA, नगर विकास समेत कई विभाग इसमें शामिल
बताया जा रहा है कि, जंगीपुर-बहरियाबाद मार्ग पर यूसुफपुर संपर्क मार्ग है। पीडब्लूडी विभाग ने करीब साढ़े चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया है। बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले ही काम पूरा हुआ है। ग्रामीणों ने इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत विधायक से की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने जूते को सड़क पर रखड़ा तो गिट्टियां उखड़ने लगीं।
विधानसभा क्षेत्र जखनियां, गाजीपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे खराब सड़क बनने की सूचना ग्रामवासियों के द्वारा सुचना मिलने पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जखनिया विधायक माo बेदी राम जी pic.twitter.com/AUYfOMbR0R
— Bedi Ram M.L.A (@BediRam5) March 29, 2023
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को निहारने पहुंच रहे विदेशी सैलानी, भारतीय संस्कृति से हो रहे काफी प्रभावित
इसके बाद विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह मौके पर मौजूद ठेकेदार को खरी खोटी सुनाने लगे और पूछा कि क्या इसी तरह सड़क बनती है। इसके बाद विधायक ने विभाग के अधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी। वहीं, इसकी वीडियो वायरल होने के बाद ठेकेदार पर कार्रवाई शुरू हो गयी है।