Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : आसमान में ‘लटकी’ महिला बोली-‘मेरा पति बहुत गंदा है, मैं तुम्‍हें मार डालूंगी… ’

Viral Video : आसमान में ‘लटकी’ महिला बोली-‘मेरा पति बहुत गंदा है, मैं तुम्‍हें मार डालूंगी… ’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। अब एक ऐसावीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें महिला अपने पति को कोसती नजर आ रही है। वह खुले आसमान में ‘लटकी’ हुई है और इस दौरान भगवान से पूछ रही है कि आखिर ऐसे आदमी से उसकी शादी क्‍यों करवाई? मामला थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा ,लेकिन वीडियो देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो सकते हैं।

पढ़ें :- Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने BJP को बड़ा झटका, पार्टी के 100 से ज्यादा सदस्यों AAP में कराया शामिल

वायरल वीडियो (Viral Video) में महिला पैराग्‍लाइडिंग (Paragliding) कर रही होती है। इस दौरान साफ पता चलता है कि पैराग्‍लाइडिंग करने का उसका कोई मूड नहीं था, लेकिन शायद पति के कहने पर वह पैराग्‍लाइडिंग करने को तैयार हो गई होगी। यह महिला ऊंचाई और पैराग्‍लाइडिंग से डरती दिख रही है।

पढ़ें :- रिश्वत के पैसे न मिलने पर मृतक पत्नी की जगह जीवित पति का ही बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

एक वीडियो में दिख रहा है कि जब पहाड़ के शिखर से उसका ट्रेनर उसे पैराशूट के जरिये पैराग्‍लाडिंग के लिए आसमान में ले जाता है तो वह चिल्‍लाने लगती है। वह लगातार कह रही है, ‘मुझे पैराग्‍लाइडिंग नहीं करनी है…मुझे आंखें नहीं खोलनी हैं। भैया मुझे नीचे उतारो।’ लेकिन अब वह खुले आसमान में होती है और पैराशूट के नीचे लटकी होती है।

कुछ देर बाद वह अपनी आंखों से हाथ हटाती है। तो नीचे देखकर उसे और डर लगता है। इस दौरान ट्रेनर उसे हौंसला देता है, लेकिन वह डरी सहमी चिल्‍लाती रहती है।

वीडियो में दिख रहा है कि वह कहती है, ‘नहीं जाना…नहीं जाना…’ फिर वह अपने पति के लिए कहती है, ‘मेरा पति बहुत गंदा है…मैं तुम्‍हें मार डालूंगी बृजेश…हे भगवान तुमने मेरी शादी क्‍यों करवाई।’ इस वीडियो शेयर कर कुछ लोगों ने तो महिला की बहादुरी को भी सलाम किया है, तो कुछ ने उसके पति को फ्रस्‍टेटेड बता दिया है।

Advertisement